चमोली (जितेंद्र पंवार)। जनपद चमोली के सभी सरकारी कार्यालयों में 04 मई से शासकीय कार्य शुरू हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते आवश्यक सेवाओं को छोडकर पूर्व में अन्य सभी कार्यालयों को बंद किया गया था। जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया के आदेशों पर 50 प्रतिशत कार्मिकों के साथ जिले के सभी कार्यालयों को 04 मई से सुबह 10 से सायं 4 बजे तक खोल दिया गया है।
सोमवार को सभी विभागों/कार्यालयों को सेनेटाइज्ड किया गया। कार्मिकों द्वारा मास्क तथा फेस कवर के साथ शारीरिक दूरी रखते हुए शासकीय कार्य संपादित किए गए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में डीएम कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जज कोर्ट, विकास भवन, वन विभाग, जल निगम, जल संस्थान, सूचना, पुस्तकालय, लोक निर्माण विभाग आदि दफ्तरों में जाकर सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की। मेडिकल टीम में डा0 नेहा नेगी, फार्मेसिस्ट आरती सती एवं उदय सिंह रावत शामिल थे।