देश में पहले दिन 40 लाख किशोरों को लगा कोरोना का टीका

Covid Vaccination: देश में 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. आज बच्चों के वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है. सोमवार को पहले दिन करीब 40 लाख बच्चों को कोरोना का टीका दिया गया. जबकि अब तक 54 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया कि रात 8 बजे तक जो आंकड़े आए, उसके मुताबिक 40 लाख से ज्यादा बच्चों ने पहले दिन कोरोना का टीका लिया. देशभर में पहले दिन के वैक्सीनेशन के आंकड़े पर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की और बच्चों का हौसला बढ़ाया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 से युवाओं को सुरक्षा दिए जाने की दिशा में हमने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. 15 से 18 साल के बीच टीका लगवाने वाले मेरे सभी युवा दोस्तों को बधाई. उनके परिजनों को भी बधाई. मैं सभी युवाओं से गुजारिश करूंगा कि वो भी आने वाले दिनों में टीका लगवाएं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *