सांभर के शिकार मामले में 4 लोग गिरफ्तार

थराली /चमोली(सुभाष पिमोली)। मध्य पिंडर रेंज थराली के तहत सोल डुग्री क्षेत्र के कोलपुडी गांव के जंगल में सांभर के शिकार के मामले में वन विभाग में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बद्रीनाथ वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया की पिछले माह की 29 मई को मध्य पिंडर रेंज थराली से अंतर्गत सोल डुंग्री क्षेत्र के आरक्षित वन क्षेत्र के पिंडर पार प्रथम के कक्ष नंबर 28 कोलपुड़ी के जंगल में एक सांभर (जड़ाऊ) को मारने की शिकायत मिली थी। जिस पर मध्य पिंडर रेंज थराली के रेंजर अधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट, वनदरोगा गिरधारी लाल बिष्ट,फोरेस्टर माखन लाल, राकेश गुसाई, बीट अधिकारी खेमानंद खंडूरी आदि वन कर्मियों ने गोपनीय रूप से जानकारियां जुटाने शुरू की।

शिकायत सही पाई गई। इसके बाद तेजी के साथ सांभर को मारने वालों को चिंहित करना शुरू किया तो मारने में चार लोगों का खुलासा हुआ। अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया।

बृहस्पतिवार की प्रातः इसी क्षेत्र के कोलपुड़ी गांव निवासी विरेन्द्र सिंह पुत्र अवतार सिंह,बूंगा गांव निवासी दयाल राम पुत्र गिरधारी राम,गेरूड़ गांव निवासी गोपाल सिंह पुत्र दीवान सिंह एवं इसी गांव के इंद्रपाल सिंह पुत्र खिलाप सिंह को गिरफ्तार कर देर सांय न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों को न्यायालय ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *