देहरादून: देहरादून के रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में 30 आईसीयू बेड आज शाम तक तैयार होने की संभावना है। बुधवार को पूरा सामान पहुंचने के साथ ही उनकी असेंबलिंग का काम शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह से मरीजों को इनका लाभ मिलने लगेगा। कोरोना के मामले बढ़ने के कारण इन दिनों लोगों को वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है। इसको देखते हुए जगह-जगह बेड बढ़ाए जा रहे हैं। इसी के तहत रायपुर कोविड केयर सेंटर में भी 30 आईसीयू लगाए जा रहे हैं।विधायक उमेश शर्मा की देखरेख में बुधवार को इनको तैयार करने का काम शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि 71 लाख की विधायक निधि से आईसीयू तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आईसीयू की संख्या बेहद कम है, फिर भी कुछ मरीजों को राहत मिल सकती है।