खटीमा: उधम सिंह नगर में पुलिस लगातार नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाती रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने चंपावत के बनबसा में 13.50 ग्राम समैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, उधम सिंह नगर के झनकईया थाना क्षेत्र में 3.50 ग्राम स्मैक ओर 5 हजार रुपए कैश के साथ 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. संबंधित थानों की पुलिस ने तीनों स्मैक तस्करों के खिलाफ NDPS की धारा में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.
इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर चंपावत के बनबसा थाने की पुलिस ने 22 वर्षीय जतिन नाम के युवक को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी देवीपुरा धनुष पुल के पास का रहने वाला है. उधर उधम सिंह नगर के नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 2 युवकों को 3.50 स्मैक और 5 हजार रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम सगीर अहमद और मतलूब बताया है, जोकि खटीमा के इस्लामनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
थाने का किया निरीक्षण
वहीं, चयन समिति के सदस्य और सेनानायक पीएसी दद्दन पाल ने नानकमत्ता थाने का भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई को परखा और थाने के स्टोर रूम को भी चेक किया. इसके अलावा माल कागजात में विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया. वहीं सेनानायक दद्दन पाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश के सर्वोत्तम थाने की चयन प्रक्रिया गतिमान है. रेंज स्तर पर उधम सिंह नगर थाने का चयन किया गया था. जल्द ही इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी जाएगी.