श्रीनगर आईटीआई भवन निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये स्वीकृत

श्रीनगर: 2013 में आई आपदा से पूरा उत्तराखंड तबाही का दंश झेल चुका है. आपदा में जनहानि के साथ ही कई भवनों को नुकसान पहुंचा था. 2013 की आपदा में श्रीनगर आईटीआई (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) को भी नुकसान पहुंचा था. आपदा के दौरान पूरा आईटीआई परिसर मलबे से पट गया था. साथ ही आईटीआई का आवासीय भवन भी टूट गया था. लेकिन अब आठ साल बाद श्रीनगर आईटीआई को शहरवासी नये स्वरूप में देखेंगे. शासन ने आईटीआई के भवन निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. जल्द मल्टीस्टोरी के रूप में आईटीआई का नया स्वरूप देखने को मिलेगा.

बता दें कि आईटीआई का नया भवन भक्तयाना में ही बनना था. लेकिन एनआईटी श्रीनगर को आईटीआई की भूमि पिछले साल हस्तांतरित कर दी गई. अब आईटीआई का नया भवन जीएनटीआई मैदान में बनेगा. जहां वर्तमान में आईटीआई संचालित हो रही है. इसके लिए एस्टीमेट बनाया जा चुका है. शासन द्वारा धन स्वीकृत हो चुका है. नए भवन का निर्माण नावार्ड के जरिए किया जाएगा. साथ में इसके निर्माण का कार्य श्रीनगर पेयजल निगम द्वारा किया जाना है.

आईटीआई के प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने बताया कि आईटीआई के नए भवन बनने से छात्र संख्या बढ़ेगी. वर्तमान में आइटीआई में 14 ट्रेड संचालित हो रहे हैं, जो बढ़कर 16 हो जाएगी. साथ में छात्र संख्या 580 से 650 से अधिक बढ़ने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि नए भवन बनने से दो अतिरिक्त ट्रेड आइटीआई श्रीनगर को मिलेगी और छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *