हल्द्वानी: मोती नगर इलाके में खुलने जा रहे 200 बेड के नए हॉस्पिटल के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बजट जारी कर दिया है. ये हॉस्पिटल प्रशिक्षण केंद्र की जमीन पर खोला जाएगा. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी सहमति मिल चुकी है. साथ ही केंद्र सरकार ने 30 करोड़ रुपए जारी कर दिए है. इससे हॉस्पिटल के बनने से न सिर्फ हल्द्वानी शहर, बल्कि कुमाऊं के सभी मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि हल्द्वानी में अस्पतालों की संख्या कम होने के साथ-साथ इनकी क्षमता भी कम है. ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर से बाहरी क्षेत्र में करीब 20 एकड़ भूमि पर 200 बेड के हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है और जल्द अस्पताल का काम शुरू हो जाएगा.
गौरतलब है कि वर्तमान में हल्द्वानी में 70 बेड का महिला अस्पताल, 100 बेड का बेस अस्पताल व 600 बेड का मेडिकल कॉलेज का डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय है.