देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तराखंड में हालात दिन ब दिन चिंताजनक होते जा रहे हैं। हालत ये है कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ो रोज अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। नया रिकॉर्ड एक दिन में 19 नए मामले आने का है। इससे पहले दो दिन पहले 16 नए मामले एक दिन में सामने आए थे।
उत्तराखंड में गुरुवार 12 बजे से पहले का कुल आंकड़ा 130 हो गया था। तब तक स्वास्थ्य विभाग की पहली कोरोना रिपोर्ट भी नहीं मिल पाई थी। आपको बता दें कि इन दिनों स्वास्थ्य विभाग दिन में दो बार कोरोना बुलेटिन जारी कर आंकड़ों की यथास्थिति से सबको अवगत कराता है। बुधवार को टिहरी में 6, हरिद्वार में 1, उत्तरकाशी में 2, उधमसिंग नगर में 4, अल्मोड़ा में 1, नैनीताल में 2 , ओर देहरादून में 2 मामलो में हुई संक्रमण की पुष्टि हुई।
बताया गया है कि हरिद्वार जनपद में 270 सैम्पल जांच को भेजे गए हैं। बुधवार यानि कल मिले मामलो में 10 मरीजो की रही ट्रेवल हिस्ट्री, बाकी संपर्क में आये मरीज है। राज्य में एक्टिव केस 71, इलाज के बाद स्वस्थ होकर 53 मरीजो को मिली अस्पताल से छुट्टी।