राजस्थान में 18 बागी कांग्रेस विधायकों ने हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : राजस्थान में सियासी हलचल लगातार जारी है. सचिन पायलट और 18 अन्य बागी कांग्रेस विधायकों की तरफ से राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका पर आज दोपहर करीब एक बजे सुनवाई होगी. सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट कल रात कानूनी सलाह के लिए केंद्र सरकार के एक कानून अधिकारी के घर गए थे. बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के चीफ व्हिप महेश जोशी की शिकायत पर स्पीकर सीपी जोशी ने बुधवार को सचिन पायलट और उनसे जुड़े कांग्रेस के 18 बागी विधायकों के खिलाफ CLP मे शामिल न होने पर नोटिस जारी किया था. उनसे 17 जुलाई की दोपहर 1 बजे तक जवाब देने किए कहा गया है. जवाब मिलने के बाद स्पीकर आगे की कार्रवाई करेंगे.

  • ऑडियो टेप की सच्चाई की जांच होने तक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है: रणदीप सिंह सुरजेवाला
  • रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कल शाम और आज तक जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र किया गया है.
  • सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को सामने आकर इस सच्चाई को उजागर करना चाहिए और विधायकों की लिस्ट जारी करनी चाहिए. ऑडियो में बातचीत करने वाले भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है और नोटिस जारी किया गया है.
  • सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस पूरी साजिश में शामिल हैं. उन पर तुरंत FIR दर्ज होनी चाहिए और गिरफ्तारी की जानी चाहिए.
  • सुरजेवाला ने कहा, ”पिछले एक महाने से विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त की कोशिश चल रही है. SOG जांच भी कर रही है. विधायकों को ख़रीद कर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की गई. दोनों तरफ़ से कांग्रेस बीजेपी के साथ वाद विवाद भी हुआ.”
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है.
  • सूत्रों के मुताबिक ‪राजस्थान में सचिन पायलट समर्थक 18 विधायकों की सदस्यता रद्द हो सकती है. ‪बता दें कि 2017 में AIDMK MLAs केस को देखें तो 18 विधायकों की सदस्यता स्पीकर ने रद्द की थी. जिसको बाद में तमिलनाडु हाई कोर्ट के 2 जजों की बेंच ने सही ठहराया था.
  • स्पीकर की ओर से व्हिप के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस के जिन विधायकों को नोटिस भेजा गया है उनमें सचिन पायलट, रमेश मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना, राकेश पारीक, मुरारी मीणा, पी. आर. मीणा, सुरेश मोदी, भंवर लाल शर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, हरीश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह और गजेंद्र शक्तावत के नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *