उत्तरकाशी ( नेटवर्क 10 संवाददाता ) : धरासू थाने की पुलिस ने पंजाब निवासी दो युवकों को 102 किलोग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया था. जिसमें से एक 20 वर्षीय आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब दोनों आरोपियों को आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही आरोपी युवक को पकड़ने वाली टीम में शामिल धरासू थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि बीते शुक्रवार को धरासू पुलिस ने सघन चेंकिंग अभियान के दौरान एक कार से 102 किलोग्राम डोडा बरामद किया था. इस मामले में पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था.
इसके बाद पुलिस ने ट्रू नेट मशीन से दोनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप कराया था. इस दौरान एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद जिला अस्तपाल के डॉक्टरों ने दोनों आरोपियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. दोनों आरोपियों को पूरी खेत में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां पर पुलिस बल और पीएससी तैनात की गई है. एसपी पंकज भट्ट ने कहा कि आरोपियों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में शामिल धरासू थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है, ताकि वहां के पुलिस और प्रशासन को सूचित किया जा सके.