लापता होने की खबरों के बीच पहली बार दुनिया के सामने आए जैक मा

चीनी बिजनेसमैन जैक मा (Jack Ma) के रहस्यमई तरीके से लापता होने की खबरों के बीच पहली बार उनका एक वीडियो सामने आया है. चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के संस्थापक जैक मा का ये वीडियो चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की ओर से जारी किया गया है. वह एक वीडियो लिंक के माध्यम से बुधवार को ग्रामीण शिक्षक-थीम वाले सामाजिक कल्याण कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

जैक मा ग्रामीण शिक्षक पुरस्कार समारोह में शामिल हुए थे. जो एक सालाना कार्यक्रम है, जिसे साल 2015 में जैक मा फाउंडेशन ने लॉन्च किया था. वीडियो के जरिए वह देशभर के 100 ग्रामीण शिक्षकों से मिले हैं. पूर्वी चीन के जेजियांग प्रांत की समाचार वेबसाइट तिआन्मू न्यूज के अनुसार, इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम एक बार फिर मिलेंगे जब महामारी (कोविड-19) खत्म हो जाएगी.’ ये वही प्रांत है, जहां अलीबाबा कंपनी का मुख्यालय है.

जैक मा तभी से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं, जब से चीन में एकाधिकारवाद को खत्म के लिए सरकार की ओर से कदम उठाए गए हैं और उनकी कंपनी अलीबाबा को भी जांच के दायरे में रखा गया है. कई पश्चिमी मीडिया प्लेटफॉर्म बीते करीब दो महीनों से जैक मा को लापता बता रहे थे. इससे पहले देश के वित्तीय नियामक प्राधिकरण ने आंट ग्रुप (Ant Group) को भी अपने कारोबार में सुधार करने का आदेश दिया था.

क्यों दिया गया सुधार का आदेश?

ये भी कहा गया था कि समूह को नियामकीय आवश्यकताओं का पालन करना होगा. आंट ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी फाइनेंशल तकनीक वाली कंपनी है, जैक मा इस कंपनी के भी संस्थापक हैं. चीन में हाल ही में इंटरनेट के क्षेत्र में एकाधिकारवाद के खिलाफ जांच तेज की गई है. आंट ग्रुप में गवर्नेंस मैकेनिज्म की कमी भी बताई गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *