अमरावती : आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में सेनिटाइजर पीने के बाद 13 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शराब की दुकानें बंद होने के चलते शराबियों ने नशा के लिए सेनिटाइजर पी लिया. जिले के कुरिचेडु में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि पमुरु में सेनिटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में शराब नहीं मिल रही है, जिसके कारण शराबियों ने सेनिटाइर पी लिया और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि जिले में कई क्षेत्रों को कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसकी वजह से शराब की दुकानें भी बंद कर दी गईं. ऐसे में शराब के आदी लोग सैनिटाइजर पी रहे हैं.
कुरिचेडु में गुरुवार रात तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि शुक्रवार को सात और लोगों ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, इन सभी को शराब और ड्रग्स की लत थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.