देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। शनिवार को दोपहर तक उत्तराखंड में कोरोना मरीज़ों का कुल आंकड़ा 727 पहुंच गया है। शुक्रवार को शाम को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद शनिवार दोपहर तक कुल कोरोना के नए 11 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। कल पहली बार एक दिन में ही कोरोना ने प्रदेश में दोहरा शतक जड़ दिया। काल शुक्रवार को कुल 216 नए मामले सामने आए थे और अब तक मील कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 716 पहुंच गया था।
इधर तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब प्रदेश के कुछ जिले रेड जोन में आ सकते हैं। इनमे देहरादून और नैनीताल प्रमुख हैं। अकेले शुक्रवार को देहरादून में 72 कोरोना के मामले सामने आए थे। इसी तरह नैनीताल जिले में 84 नए मामले सामने आए थे। शुक्रवार शाम को जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया था कि 102 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।