मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कई प्रस्तावों पर फैसला लिया गया। इस दौरान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पीएम मोदी का आभार जताया गया।
विभिन्न विभागों में सहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता में वृद्धि करने पर मुहर लग गई है, जो अब 4000 रुपये प्रति माह होगा। पुराने वाहन भत्ते में संशोधन करके अब यह 1200 से 4000 रुपये तक हो गया है, जो पहले 200 से 2700 रुपये तक था। चाइल्ड केअर लीव में भी परिवर्तन करके पहले 365 तक शत प्रतिशत वेतन था, जो अब तीसरे साल में 100 प्रतिशत तक मिलेगा। व्यक्तिगत सहायक में पदोन्नति के लिए 4800 का नया ग्रेड होगा। व्यवसाय श्रम विधेयक 2020 में हुए संशोधन के बाद राज्य का वापस होगा और खनन नियमावली में संशोधन के बाद वीडियोग्राफी होगी ताकि गहरा खनन न हो। खनन के ढांचे को लेकर सात अतिरिक्त पदों की स्वीकृति मिली है, जिसमें छह डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और एक डीजी के लिए पीएस का पद शामिल है। पुरानी जेल परिसर देहरादून में बार एसोसिएशन को 30 साल के लिए पांच बीघा जमीन दी गई है, जिसके लिए एक रुपया प्रतिवर्ष देना होगा। चुनाव से पहले एक बच्चा और जीत के बाद जुड़वां होने पर अयोग्य नहीं होगा। इसके साथ ही, विभिन्न विभागों के बारे में और भी कई नए निर्णय लिए गए हैं