पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर DGP ने ली अहम बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित जनपद देहरादून (एम्स ऋषिकेश) भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली गयी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई, सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री संजय गंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुरक्षा- श्री कृष्ण कुमार वीके, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून- श्री जन्मेजय खंडूरी, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना- श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान  अशोक कुमार द्वारा निम्न निर्देश दियेः-
1. एयरपोर्ट जौलीग्रांट, हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल एम्स ऋषिकेश की सुरक्षों मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाये।
2. यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि वी0वी0आई0पी0 फ्लीट में लगे वाहन सही स्थिति में हो तथा चालकों का चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण समय से करा लिया जाये।
3. जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलर से समन्वय स्थापित कर लिया जाये।
4. वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को कम दिक्कत हो और सुरक्षा के मानक अपनी जगह बने रहे इसको लेकर यातायात प्लान बनाया जाये।
5. वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के लिए जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये।
6. कार्यक्रम स्थल के अन्दर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश कराया जाये।
7. कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन उपकरणों की भी पर्याप्त व्यवस्था हो।
8. ब्रीफिंग एवं रिहर्सल समय से कराने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *