पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ जिले में जगह जगह कहर बरप रहा है। सभी नदियां और गधेरे उफान पर हैं। सड़कें जगह जगह टूट गई हैं। भूस्खलन से कई घर भी खतरे की जद में हैं। पिथौरागढ़ के सिमली गांव में घास काटने गई दो युवतियां गधेरे में बह गईं। जिन युवतियों की बहने से मौत हुई है उनकी उम्र 15 और 16 साल थी। एक का नाम पूजा और दूसरी का अंजलि था। बताया जा रहा है कि दोनों गधेरे में नहाने गईं और डूब गईं।
इधर, मुनस्यारी में भी भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। यहां रामगंगा उफान पर है। बताया गया है कि यहां पांच घर खतरे की जद में आ चुके हैं। सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। थल- मुनस्यारी मार्ग थल के गोचर, रिंगुनिया, टिमतिया पुल के पाश मलबा आने से बन्द है। मार्ग पांचवें दिन भी नहीं खुल सका है। टनकपुर-तवाघाट हाइवे भी भूस्खलन की वजह से बंद है। यहां दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। थल में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से शवदाह गृह के पास बना विश्राम गृह आधा डूब चुका है।