देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव को जारी गाइलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। राज्य सरकार द्वारा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई है। देश दुनिया को कोरोना के नए वैरिएंट ने परेशान कर दिया है। एफआरआई में 11 अधिकारियों के कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगे होने के बावजूद एक साथ संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में अब सीएम धामी ने भी आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें। मास्क का उपयोग जरूर करें और एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजी और सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हो।