देहरादून: राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दस हजार को पार करते हुए 11302 हो गया है. वहीं, इस संक्रमण से अभी तक 143 लोगों की जान चली गई है. ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार से टेस्टिंग की रफ्तार और कोविड जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.
ऐसे में कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि कोरोना के टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही टेस्टिंग सेंटरों की संख्या भी बढ़ाये, ताकि बैकलॉग भी ना रहे और जांच के परिणाम भी जल्द सामने आएं. इससे प्रदेश में संक्रमण की वास्तविकता का पता चल पाएगा.
प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. उत्तराखंड में राज्य सरकार की लापरवाही के कारण यहां कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. ऐसे में सरकार को टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाते हुए टेस्टिंग सेंटरों की संख्या को भी बढ़ाना चाहिए. ताकि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.