पिथौरागढ़ सोशल मीडिया का दौर है। कब किसे किस समय फेमस कर दें। कुछ नहीं कहा जा सकता। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के फुटबॉलर हेमराज जौहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हेमराज का वीडियो शेयर किया है।
दरअसल मुन्स्यारी के हेमराज जौहरी की एक कॉर्नर किक की बदौलत हेमराज को ‘उत्तराखंड का रोनाल्डो’ कहा जा रहा है। हेमराज मुन्स्यारी तहसील का ही रहने वाले हैं और उनके पिता टेलरिंग का काम करते हैं। एक फुटबॉल मैच के दौरान कार्नर किक से किए गए गोल ने उन्हें स्टार बना दिया है।
हेमराज का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा तो अब लोग हेमराज को ‘उत्तराखंड का रोनाल्डो’ व मुन्स्यारी का मेसी” कह रहे हैं। हेमराज ने एक किक से ऐसा कमाल कर दिया है कि उनके वीडियो को बड़े बड़े फुटबॉल क्लब द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- उत्तराखण्ड राज्य में युवा प्रतिभा की कोई कमी नही है, सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के हेमराज जौहरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। राज्य सरकार “नई खेल नीति” के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान युवाओं को उचित मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। मैं हेमराज को उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं देता हूँ।